बीजेपी के अस्थाई वार रूम को लेकर तलाश पूरी, यहां बनेगा वार रूम, जाने किसके नाम पर आवंटित है बंगला

BJP war room: बीजेपी के अस्थाई वार रूम को लेकर तलाश पूरी, यहां बनेगा वार रूम, जाने किसके नाम पर आवंटित है बंगला

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

BJP war room: भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए कार्यालय के निर्माण तक बीजेपी ने अस्थाई वॉर रूम और कार्यालय की प्रमुख गतिविधियों के संचालन के लिए स्थान का चयन कर लिया है। भोपाल में 74 बंगले स्थिति बी 15 नबंर बंगले के बीजेपी नए भवन के निर्माण तक चुनावी गतिविधियों की रणनीति को अंजाम देगी। इस बंगले में संगठन महामंत्री का निवास भी रहेगा।

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया ने किया फैसला, अब बंद होने जा रही ये फ्लाइट, चालू होंगी नई फ्लाइट्स

किसके नाम पर है ये बंगला

BJP war room: बीजेपी ने ये बंगला केंद्रीय मंत्री एल मुरगन के नाम पर आवंटित कराया है जिसमे रिनोवेशन का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पुनर्निर्माण भवन को लेकर निर्णय पहले ही हो गया था। निर्माण अवधि के दौरान अस्थायी रूप से प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर के ठीक सामने स्थित रिक्त आरटीओ भवन में संचालित होगा। जहां बीजेपी पार्टी के आयोजन और कार्यकर्ताओ से मेल मुलाकत करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें