Bhopal Samachar : कड़ाके की ठंड ने ले ली जान.. फुटपाथ पर मिले तीन शव, शीतलहर के चलते मौत की आशंका
Bhopal Latest News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां सर्द हवाओं के कहर से अलग-अलग फुटपाथ पर तीन शव मिले हैं।
Bhopal Latest News | Source : IBC24
भोपाल। Bhopal Latest News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां सर्द हवाओं के कहर से अलग-अलग फुटपाथ पर तीन शव मिले हैं। शीतलहर की वजह से इनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि भोपाल में नादरा बस स्टैंड के पास, भोपाल ट्रेवल्स के करीब और सोमवारा स्थित भवानी चौक के पास तीन अलग-अलग शव बरामद हुए।
बता दें कि मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अलर्ट है। शुक्रवार को भोपाल, जबलपुर समेत 28 जिलों में कोल्ड वेव (शीतलहर) चलेगी। रात के साथ दिन भी ठंडे रहेंगे। पहाड़ों में बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से सर्द हवा चलना इसकी वजह है। इंदौर और उज्जैन में थोड़ी राहत रहेगी।

Facebook



