Man Naked Reel Viral : युवक ने कर दी बेशर्मी की हदें पार.. व्यूज के चक्कर में निर्वस्त्र होकर बीच सड़क पर बनाया वीडियो, अब पड़ गए लेने के देने

Man Naked Reel Viral : युवक ने कर दी बेशर्मी की हदें पार.. व्यूज के चक्कर में निर्वस्त्र होकर बीच सड़क पर बनाया वीडियो, अब पड़ गए लेने के देने | Jabalpur News in Hindi

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 01:32 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 02:47 PM IST

Man Naked Reel Viral | Source : IBC24

जबलपुर। Man Naked Reel Viral : सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में लोग हदें पार देते हैं। खुद को वायरल करने के चक्कर में कुछ ऐसा कर देते हैं कि वीडियो देख किसी को भी शर्म आ जाए। इस समय सोशल मीडिया में जबलपुर का एक वीडियो जोरशोर से वायरल हो रहा है। जिसमें वायरल होने की सनक में युवक पूरे कपड़े उतारकर एक कार की छत पर बैठ गया लेकिन लोगों ने उसे देख लिया। फिर क्या था राहगीरों ने हंगामा कर दिया। बीच सड़क पर इस बेशर्मी से ख़फा लोगों ने युवक को रोक लिया और फिर यहां जमकर हंगामा हुआ।

read more : School Closed Latest News : इस जिले में 60 सरकारी स्कूलों पर लगा ताला.. दर्जनों और बंद होने की कगार पर, सामने आई ये बड़ी वजह 

हालांकि इस बीच युवक कपड़े पहनकर भाग निकला लेकिन इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये वाकया शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है जब माढ़ोताल इलाके में एक युवक अपने पूरे कपड़े उतारकर एक कार की छत में बैठकर रील बना रहा था। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जबलपुर के माढ़ोताल पुलिस थाने के प्रभारी को इस वीडियो में निर्वस्त्र दिख रहे युवक को तलाशकर, कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। माढ़ोताल पुलिस थाने में करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवक के खिलाफ अपराध भी दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक को तलाशा जा रहा है।

 

No products found.

Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API