Jabalpur News: थाना परिसर के अंदर मंदिर में चोरी, प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण ले उड़ा चोर, मचा हड़कंप
Jabalpur News: थाना परिसर के अंदर मंदिर में चोरी, प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण ले उड़ा चोर, मचा हड़कंप
Jabalpur Road Accident News| Photo Credit: IBC24
- जबलपुर के शहपुरा थाना परिसर के मंदिर में चोरी
- प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण ले गए चोर
- CCTV में आरोपी कैद, पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर: Jabalpur News प्रदेश में चोरों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। लेकिन इस बार चोरों ने किसी के घर को नहीं बल्कि थाना कें अंदर मंदिर को निशाना बनाया है। जहां प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण चोरी कर फरार हो गए।
Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला जबलपुर के शहपुरा थाना का मामला है। दरअसल, यहां थाना परिसर के अंदर मंदिर है। यहां देवी मंदिर की प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण चोरी हो गई है।
घटना के बाद CCTV फुटेज खंगाला गया। जिसके एक चोर नजर आया, जो मंदिर में चोरी करके फरार हो गया। अब इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



