recitation of hanuman chalisa
recitation of hanuman chalisa: भोपाल। मध्य प्रदेश में हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज NSUI के कार्यकर्ताओं ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) कोठरी सीहोर पहुंच कर कॉलेज के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान NSUI के अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय के संचालक और प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग करते हुए उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें- पुणे से शिवसेना के पूर्व पार्षद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे को दिया अपना समर्थन
recitation of hanuman chalisa: इस दौरान अध्यक्ष चौकसे ने कहा कि शिवराज सरकार पर आक्रमक होकर कहा कि जो भाजपा के धर्म के ठेकेदार राजधानी में बैठे हुए हैं वो फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हो या फिर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा सभी इस मामले से बचने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में जो हनुमान चालीसा का पाठ करने पर तुगलकी फरमान जारी किया वह निंदनीय है।
ये भी पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री के बेटे के आवास पर CBI का छापा, एक साथ इतने अधिकारियों ने दी दबिश
recitation of hanuman chalisa: हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी की तस्वीर के साथ मार्च भी निकाला। आगे मांग करते हुए कहा कि वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संचालक पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करे जिससे आगो से कोई भी कॉलेज किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस ना पहुंचा सके। आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं कि गई तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश में चरणबध्द आंदोलन करेंगी।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi