Waterlogging due to heavy monsoon rains
भोपाल : Mp Weather Update : देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई हिस्सों में अभी भी मानसून का इंतजार है। इसी बीच प्रदेश वासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटों में मानूसन दस्तक देगा।
Mp Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्सों से प्रवेश करेगा। इसके चलते अन्य जिलों से पहले अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर में मानूसन दस्तक देगा। इसके चलते इन जिलों में जमकर बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में विदिशा समेत कई जिलों में जमकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के आसार है।