अगले एक सप्ताह के लिए राजधानी से गुजरने वाली ये 4 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, जानें क्या है वजह

These 4 trains passing through Rajdhani will be canceled for the next one week, know what is the reason

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

4 trains passing through Rajdhani will be canceled for the next one week: भोपाल। जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन के पास ट्रैक मेंटेनेंस के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने निर्धारित समय और जगह से निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 22169 आरकेएमपी संतरागाछी एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक नहीं चलेगी। वही गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-आरकेएमपी एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर और गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 10 ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाए जाने का रेलवे द्वारा फैसला किया गया है। लोगों को सफर के दौरान परेशानी न हो और बेहतर सुविधा मिले इसके लिए रेलवे ने ये फैसला किया है।

यह भी पढ़े; Actress Kashmira Shah: कश्मीरा शाह के हर अंदाज में है बोल्डनेस का डोज, विश्वास नहीं है तो देखें ये फोटोज