Holi Special Trains: अब परिवार के साथ मना सकेंगे ‘होली’, रेलवे ने शुरू की 8 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
These 8 special superfast express trains will run on Holi festival रानी कमलापति स्टेशन से रीवा तक चलाई जाएंगी 8 स्पेशल ट्रेन
These 8 special superfast express trains will run on Holi festival
These 8 special superfast express trains will run on Holi festival: भोपाल। होली पर रेलयात्रियों की संख्या को देखते हुए भोपाल के रानी कमलापति और रीवा स्टेशन के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है। रानी कमलापति स्टेशन से चार अलग-अलग दिन तीन ट्रेनें रीवा के लिए रवाना होंगी। यह 8 स्पेशल ट्रेन होली के लिए विशेष रूप से 3 मार्च से चलेगी।
इस दिन से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
रानी कमलापति.रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (02189) रवाना होगी। 3 मार्च को RKMP से रात 10.15 बजे रवाना होगी। 4 मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6ः50 पर रवाना होगी। इसी तरह अलग अलग दिनों में भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। होली में यात्री संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए चलाई जा रही हैं।
स्पेशल ट्रेनों का समय
ट्रेन 02179 रानी कमलापति.रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल पांच मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 7.20 पर रीवा पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 02190 रीवा.रानी कमलापति सुपरफास्ट छह मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 4.30 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 02177 सुबह 5.45 पर चलेगी
These 8 special superfast express trains will run on Holi festival: ट्रेन 02177 रानी कमलापति.रीवा होली स्पेशल 10 मार्च और 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 पर रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी और अगले दिन दोपहर तीन बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 02190 रीवा.रानी कमलापति होली स्पेशल 10 मार्च और 12 मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6ण्50 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



