Premanand Maharaj | Photo Credit: IBC24
नर्मदापुरम: Premanand Maharaj वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने नर्मदापुर जिले के इटारसी के मुस्लिम युवक ने एक पेशकश की। युवक आरिफ खान चिश्ती ने किडनी डोनेट लिखे पत्र को प्रेमानंद महाराज ग्रुप को मेल और व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है। पत्र में उल्लेख किया कि महाराज जी मैं आपसे काफी प्रभावित हूं।
Premanand Maharaj आपके वीडियो को देखता हूं। आपके आचरण और व्यवहार से प्रसन्न हूं। आप हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। समाज में प्रेम शांति का संदेश देते हैं। मीडिया के माध्यम से ही मुझे जानकारी मिली कि आपकी दोनों किडनियां फेल हैं। आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। नफरती माहौल में आप जैसे संतों का मानव संसार में रहना जरूरी है। इसलिए ऐसे में अपनी स्वेच्छा से आपको अपनी एक किडनी डोनेट करना चाहता हूं।मेरे इस छोटे से उपहार को स्वीकार करें।
बता दें प्रेमानंद महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं। उनके दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं। जब वह रात में परिक्रमा के दौरान जिस जमीन पर उनके कदम पढ़ते हैं। श्रद्धालु उन कदमों की धूल को प्रणाम करते हैं। प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं। उनकी किडनी फेल है।