Narmadapuram News: संत प्रेमानंद महाराज को अपना ​किडनी देना चाहता है ये मुस्लिम युवक, पत्र लिखकर कही ये बा​त

Narmadapuram News: संत प्रेमानंद महाराज को अपना ​किडनी देना चाहता है ये मुस्लिम युवक, पत्र लिखकर कही ये बा​त

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 04:39 PM IST

Premanand Maharaj | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुस्लिम युवक आरिफ खान संत प्रेमानंद महाराज को डोनेट करेंगे किडनी
  • पत्र में लिखा – “आप हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं, मेरी किडनी स्वीकार करें
  • संत प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिज़ीज़ से पीड़ित हैं

नर्मदापुरम: Premanand Maharaj वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने नर्मदापुर जिले के इटारसी के मुस्लिम युवक ने एक पेशकश की। युवक आरिफ खान चिश्ती ने किडनी डोनेट लिखे पत्र को प्रेमानंद महाराज ग्रुप को मेल और व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है। पत्र में उल्लेख किया कि महाराज जी मैं आपसे काफी प्रभावित हूं।

Read More: MP News: “लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे…” कांग्रेस नेता के आपत्तिजनक बयान से मचा बवाल, बोरे लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं

Premanand Maharaj आपके वीडियो को देखता हूं। आपके आचरण और व्यवहार से प्रसन्न हूं। आप हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। समाज में प्रेम शांति का संदेश देते हैं। मीडिया के माध्यम से ही मुझे जानकारी मिली कि आपकी दोनों किडनियां फेल हैं। आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। नफरती माहौल में आप जैसे संतों का मानव संसार में रहना जरूरी है। इसलिए ऐसे में अपनी स्वेच्छा से आपको अपनी एक किडनी डोनेट करना चाहता हूं।मेरे इस छोटे से उपहार को स्वीकार करें।

Read More: CDSL Share Price: 736% रिटर्न देने वाला ये शेयर क्या बनाएगा नया रिकॉर्ड? जानिए एक्सपर्ट की राय 

बता दें प्रेमानंद महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं। उनके दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं। जब वह रात में परिक्रमा के दौरान जिस जमीन पर उनके कदम पढ़ते हैं। श्रद्धालु उन कदमों की धूल को प्रणाम करते हैं। प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं। उनकी किडनी फेल है।

संत प्रेमानंद महाराज कौन हैं?

प्रेमानंद महाराज वृंदावन के प्रसिद्ध संत हैं और राधारानी के परम भक्त माने जाते हैं। उनके दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं।

संत प्रेमानंद महाराज किस बीमारी से पीड़ित हैं?

वे ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिज़ीज़ से पीड़ित हैं, जिससे उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं।

किडनी डोनेट करने का प्रस्ताव किसने दिया?

मध्य प्रदेश के नर्मदापुर जिले के इटारसी के मुस्लिम युवक आरिफ खान चिश्ती ने।