Illegal Liquor Seized
वीरेंद्र राठौर, शिवपुरी:
Illegal Liquor Seized: जीएसटी राज्य कर विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। लुधियाना से मुंबई जा रहे ट्रक में दवाओं के ई-बे बिल पर शराब ढोई जा रही थी। इसमें 1800 पेटी में अलग-अलग ब्रांड की शराब की 21 हजार 600 बोतल थी। इनकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है।
ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर
Illegal Liquor Seized: संयुक्त आयुक्त डी एस चौहान के मार्गदर्शन में शिवपुरी वृत सहायक आयुक्त जया शर्मा ने दीप खरे व टीम के साथ बदरवास क्षेत्र के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान ट्रक यूपी 51 ए टी 4850 वहां नहीं रुका। इसके बाद जब ट्रक का पीछा कर उसे रुकवाया गया तो ड्राइवर व स्टाफ उसे छोड़कर भाग निकले । ट्रक में लुधियाना से दवाइयों के परिवहन के लिए बना ई-वे बिल था, जबकि ट्रक को चैक किया तो उसमें अवैध शराब मिली। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।