increased concern of administration:इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में मौसम के उतार चढ़ाव के बीच मौसमी बीमारियों क़हर बरसा रही है। अस्पतालों में पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इसके अलावा कोरोना के मामले भी इंदौर में लगातार सामने आ रहे है. वही बढ़ती बीमारियों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। दरअसल इंदौर में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी सी हुई थी, लेकिन दो दिनो से दोबारा तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। वही मौसम बदलते ही इंदौर शहर में कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीज भी सामने आ रहे हैं .हालांकि कोरोना के प्रतिदिन 10 या 12 मरीज ही सामने आ रहे हैं, लेकिन डेंगू के मरीजों की संख्या लगभग 17 पहुंच गई है। इसके साथ ही शहर में पिछले दिनों एच1 ऐन1 के एक मरीज के मरने की पुष्टि भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है, इतना ही नही ओपीडी में भी 20 फ़ीसदी मरीज़ों की संख्या बढ़ी है। इस बारे में शहर के प्रभारी सीएमएचओ का कहना है कि लोगों को इस समय अधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। शहर में मरीज़ों की बढ़ती संख्या प्रशासन की चिंता साफ़ तौर पर ज़ाहिर कर रही है।