मप्र के दमोह में पुलिस की एसयूवी ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत

मप्र के दमोह में पुलिस की एसयूवी ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 06:57 PM IST

दमोह (मप्र), 29 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के दमोह जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस विभाग की तेज रफ्तार एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के मारा गांव के पास सुबह छह बजे हुई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक तिवारी ने कहा कि एमपी-03 ए 8643 नंबर की एक एसयूवी ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चंदन अहिरवार (26), सोनू अहिरवार (25) और संदीप अहिरवार (24) की मौके पर ही मौत हो गई।

उनके मुताबिक, तीनों जेरथ में एक शादी में शामिल होने के बाद अपने पैतृक गांव बाडो पहाड़ लौट रहे थे।

तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद एसयूवी चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान