मध्यप्रदेश : छतरपुर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश : छतरपुर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 11:12 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 11:12 PM IST

छतरपुर, 14 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को एक कार के सड़क के डिवाइडर से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक और घायल लोग एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। घायलों को ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बमीठा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘अमरीश सोलंकी (44), उनकी पत्नी गीता सोलंकी (40) और उनकी बेटी देवांशी सोलंकी (15) की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर बसारी के पास शाम 4:30 बजे हुई। इसमें अमरीश के छोटे भाई विकास सोलंकी (32), उनकी पत्नी नेहा सोलंकी (26) और उनकी बेटी गीताली सोलंकी (12) घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे होली समारोह में भाग लेने के लिए ग्वालियर से छतरपुर के बागेश्वर धाम जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कार के चालक को नींद आ गई और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।

भाषा

सं, दिमो, रवि कांत

रवि कांत