MP Road Accident: दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

MP Road Accident: दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 10:07 PM IST

Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा
  • तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, 3 लोगों की मौके पर मौत
  • 3 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती; मृतकों की पहचान बाकी

सीधी: MP Road Accident मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।

MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना बहरी थाना क्षेत्र की है। जहां सीधी-सिंगरौली NH39 पर किनारे में एक ट्रक खड़ी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर ट्रक पर घुस गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गए। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई हैं। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

Top 10 Compact SUVs: ब्रेजा, फ्रोंक्स और पंच को किया एक झटके में पीछे! इस SUV ने मारी जबरदस्त वापसी और बन गई नंबर-1… नाम जानकर चौंक जाएंगे 

Milk Price Hike News: बड़ा झटका.. बढ़ने वाले है दूध के दाम.. खुद डेयरी मंत्री ने किया ऐलान, जानें कितना होगा इजाफा

हादसा कहां हुआ?

यह हादसा मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में, सीधी-सिंगरौली NH39 पर हुआ

हादसे में कितने लोग मारे गए और घायल हुए?

इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

घायलों का इलाज कहां चल रहा है?

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।