भोपाल। कोरोना से राहत के बाद मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर हो रही है। इस बीच अब 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी हुआ है। राज्य शिक्षा केंद्र ने वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने परीक्षा को लेकर जानकारी दी है। बताया कि बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 की अवधि में संलग्न समय-सारणी अनुसार आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: भाजपा मंडल अध्यक्ष और उनके साले पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, साला गिरफ्तार, जीजा फरार
देखें समय सारणी
ACFrOgAA6jn6GqOS9uJS9x4v33uwuMT9dT9zMyiXGyAen3MmijzAHi1Ls5LgFQV3Ls7ZvXoyR6J5S3A7zzxVpRicVn0lJRgjFYQFQsFUKTs… by Chandu Nirmalkar on Scribd