Jabalpur Dumna Airport News
Jabalpur Dumna Airport News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के एयरपोर्ट में से एक मुख्य एयरपोर्ट डुमना एयरपोर्ट जबलपुर भी है। जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से कई हवाई उड़ाने बंद होने का मसला अब हाईकोर्ट पहुंच चुका है। जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी से जवाब मांगा है।
Jabalpur Dumna Airport News : नागरिक उपभोक्ता मंच ने जनहित याचिका दायर की है। इंदौर, ग्वालियर, भोपाल जैसे शहरों की एयर कनेक्टिविटी की मांग की है। बता दें कि बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी बंद होने से यात्रियों की परेशानी का याचिका में मुद्दा उठाया गया है। इतना ही नहीं डुमना एयरपोर्ट से 15 हवाई उड़ानों का आवागमन था लेकिन आज की स्थिति की बात करें तो सिर्फ 5 फ्लाइट के भरोसे डुमना एयरपोर्ट है।