MP News: लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद!.. राजधानी के इस सरकारी बिल्डिंग के सामने बनाई गई मजार, हिंदू संगठनों ने की एसडीएम से शिकायत
लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद!.. राजधानी के इस सरकारी बिल्डिंग के सामने बनाई गई मजार, Tomb built in front of government building of capital Bhopal
- सरकारी भूमि पर मिलीं दो कथित अवैध मजारें, संस्कृति बचाओ मंच ने की शिकायत।
- भोपाल कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए, वैधता को लेकर प्रारंभिक जांच शुरू।
भोपाल: MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद का मामला सामने आया है। शहर के तुलसी नगर 1250 मार्केट के पीछे बने सरकारी बिल्डिंग में 2 मजार मिली है। संस्कृचि बचाओ मंच ने मौके पर पहुंचकर आपत्ती जताई है। संस्कृति बचाओ मंच ने पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी की है। मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने ये दावा किया है कि दोनों मजार अवैध हैं और कब्जे की नीयत से बनाई गई हैं। फिलहाल संस्कृति बचाओ मंच की शिकायत पर भोपाल कलेक्टर ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।
MP News: बता दें कि भोपाल के अलावा मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं। जबलपुर में पिछले साल ग्वारीघाट रोड स्थित प्राचीन बादशाह हलवाई मंदिर की बावड़ी को एक समुदाय विशेष द्वारा अतिक्रमण करते हुए वहां मजार बाजार बनाए जाने के आरोप लगाए गए थे। वहीं मझौली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मुड़कुरु गांव में एक सरकारी रंगमंच को समुदाय विशेष के लोगों ने मजार बना दी थी।

Facebook



