Video Viral : पीछे-पीछे ट्रेन आगे-आगे कर्मचारी, भारी बारिश से रेल ट्रैक हुआ जलमग्न, रेलकर्मियों ने ऐसे दिखाया ट्रेन को रास्ता
Train behind and workers ahead, rail track submerged due to heavy rain, this is how railway workers showed the way to the train
Train Video Viral
कटनी। Train Video Viral : मध्यप्रदेश के कई जिलों में इस समय भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खेत, सड़के पानी से भरे हुए हैं। तो वहीं रेलवे प्रशासन को भी बारिश में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बारिश के पानी से डूबे रेलवे ट्रैक के बीच से ट्रेन गुजरती देखी गई।
Train Video Viral : वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रैकमैन और रेलवे कर्मचारी पानी में डूबी रेल पटरी के आगे-आगे चल रहे हैं और ट्रेन धीरे-धीरे गंतव्य की ओर आगे बढ़ रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रेन को रास्ते दिखाते कर्मचारी छाता लिए हुए हैं और पानी में ट्रेन के आगे-आगे जा रहे हैं। इस दौरान बारिश भी हो रही है।
एमपी में बारिश का अलर्ट
इस समय एमपी और राजस्थान में मानसून ट्रफ बना हुआ है। इसके चलते ही एमपी के 25 जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश होने को लेकर यलो से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दो दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की कई नदियां और नाले उफान पर चल रहे हैं। बारिश के चलते कई बांध जिनमें इंदिरा सागर, बरगी, तिगरा और तवा डैम के कुछ गेट खोले गए हैं।

Facebook



