Transfer of police officer
भोपाल। Transfer of State Police Service : राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का थोक में तबादला हुआ है। आदर्श आचार सहिंता के दौरान गृह विभाग ने फेरबदल का आदेश जारी किया है। तबादला सूची में 12 ASP, 43 DSP, 25 प्रशिक्षु DSP शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अग्निपथ’ योजना पर मचे बवाल के बाद डेमेज कंट्रोल करने में जुटी केंद्र सरकार, रक्षामंत्री ने आज बुलाई बैठक
Transfer of State Police Service : इनमें भोपाल ASP दिनेश कौशल को PHQ में अटैच किया है। जबकि ACP नागेंद्र पटेरिया को कोतवाली में अटैच किया है। ACP उमेश तिवारी को शाहजहांनाबाद ACP बनाया गया है। इसके अलावा कोतवाली ACP बिट्टू शर्मा को EOW भेज गया।
यह भी पढ़ें: ‘अग्निपथ’ योजना पर मचे बवाल के बाद डेमेज कंट्रोल करने में जुटी केंद्र सरकार, रक्षामंत्री ने आज बुलाई बैठक