ट्रक ने स्कूल बस को मारी जबरदस्त टक्कर, 1 दर्जन से अधिक छात्र हुए घायल

Truck hit the school bus tremendously, more than 1 dozen students were injured

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

more than 1 dozen students were injured due to truck hit school bus: मुरैना-: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्कूल बस और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर। बस में सवार करीबन 1 दर्जन से अधिक छात्र हुए घायल। सभी बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में किया रेफर। यह हादसा तब हुआ जब स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे थे बच्चे। तभी अचानक ट्रक और बस में अचानक टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पीछे से स्कूली बस को ट्रक ने मारी थी टक्कर। फ़िलहाल घायल बच्चों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़े: भारतीय उद्योग देश की आर्थिक वृद्धि का समर्थन करने को तैयार: फिक्की अधिकारी