Publish Date - July 14, 2025 / 05:45 PM IST,
Updated On - July 15, 2025 / 12:13 AM IST
HIGHLIGHTS
एमडी ड्रग्स की तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल, ताकि शक न हो।
1.5 लाख रुपए की 100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद।
दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को नेटवर्क से जुड़े और खुलासों की उम्मीद।
रतलाम: MP News: बदलते वक्त के साथ अब तस्करों ने भी तस्करी के तरीको में बदलाव लाया है । किसी को शक ना हो, धरपकड़ ना हो, इसलिए तस्कर अब एंबुलेंस से ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला रतलाम में सामने आया, जहां एक एंबुलेंस से डेढ़ लाख रुपए की सौ ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त की है।
MP News: मुखबिर से मिली सूचना पर रिंगनोद थाना पुलिस की यह पूरी कारवाई है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक एंबुलेंस को रोका और जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई तो पुलिस भी दंग रह गई। दो शातिर तस्कर एंबुलेंस से ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे। ताकि किसी को कोई शक ना हो। यह तस्कर मंदसौर जिले के दलौदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिससे रिंगनोद थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को तस्करो से पूछताछ में अहम खुलासे होने की उम्मीद है। लेकिन तस्करी के नए-नए तरीके देखकर पुलिस भी हैरत में है।
पुलिस ने 100 ग्राम एमडी ड्रग्स (मेथाम्फेटामीन) जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
तस्करी में कौन-से वाहन का उपयोग हुआ?
आरोपी तस्करों ने एंबुलेंस का इस्तेमाल किया ताकि उन्हें रोका न जाए और शक न हो।
तस्कर कहां के रहने वाले हैं?
दोनों आरोपी मंदसौर जिले के दलौदा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस को कैसे मिली जानकारी?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद घेराबंदी कर एंबुलेंस को रोका गया।
क्या ये पहली बार हुआ है?
यह मामला दर्शाता है कि तस्करी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, और एंबुलेंस का उपयोग पहले भी कुछ मामलों में सामने आ चुका है, लेकिन यह एक चौंकाने वाला और गंभीर मामला है।