CG Road Accident News/ Image Source: IBC24 File Photo
बड़वानी: Barwani Road Accident News: मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Barwani Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा खेतिया थाना क्षेत्र के सेंधवा-खेतिया स्टेट हाइवे पर हुआ। यहां किसी तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Dividend Stocks: खाद निर्माता कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर 9 रुपये का डिविडेंड तय
आपको बता दें कि, शुक्रवार को छिंदवाड़ा और शाजापुर में हुए सड़क हादसों में भी 8 लोगों की जान चली गई थी। छिंदवाड़ा में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हुई। इस हादसे में बाइक सवार 5 युवकों की मौत हो गई थी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। दूसरी तरफ शाजापुर में यात्रियों से भरी बस को डंपर ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी और 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था।