दो बोगियों ने उगला लाखों का गांजा, देखकर रेल प्रशासन के उड़े होश, GRP जांच में जुटी

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

bogies spew ganja worth lakhs : जबलपुर – माल गाड़ियों में गांजा तस्करी जारी है तस्करों द्वारा माल गाड़ियों की बोगियों में गांजा भर कर इसको जगह-जगह पहुंचाया जा रहा है गांजे की हो रही अवैध तस्करी को रोकने के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक रेल एवं पुलिस महानिरीक्षक रेल के द्वारा म.प्र. की सभी रेल ईकाइया को मादक पदार्थों की तस्करी मं लिप्त आरोपियों की तलाश कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। इसी आदेश के परिपालन में रेल ईकाई जबलपुर के रेल पुलिस अधीक्षक जबलपुर विनायक वर्मा द्वारा रेल ईकाई जबलपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थोंं की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की तलाश कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर श्रीमति प्रतिमा पटेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक रेल आर.के.गौतम को अधिकरिता अंतर्गत आने वाले जीआरपी थानो में कार्य वाही कराने हेतु निर्देशित किया गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : पति नहीं कर पा रहा था खुश, तो हैंडसम देवर पर आया भाभी का दिल, डेटिंग एप पर फेक ID बना करने लगी ये काम

bogies spew ganja worth lakhs :  रेलवे स्टेशन पिपरिया प.म.रे.जबलपुर के प्राप्त मेमो के आधार पर रेल्वे स्टेशन पिपरिया के माल गोदाम के पास खडी दो बोगिया में प्लास्टिक की बोरियो में रखा गांजा मिला। एक बोगी में मिली बोरियो में 6 क्विन्टल 83 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया, इसी गांजे में से गांजे का 50-50 ग्राम नमूना परीक्षण हेतु अलग किया गया । जप्त किये गये कुल गांजे की कीमत 7 लाख रूपये करीब है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें