Road Accident In Rajgarh: दो लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार

Road Accident In Rajgarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 10:53 AM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 10:57 AM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राजगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
  • सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

राजगढ़: Road Accident In Rajgarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस सड़क हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस की टीम ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: President Droupadi Murmu News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किए चार नाम, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल 

डिवाइडर से टकराई कार

Road Accident In Rajgarh:  सड़क हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस की तरफ से बताया गया कि, शनिवार देर रात जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर पचोर के देहरी जोड़ के पास ओवरब्रिज पर एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से यह हादसा हुआ। पचोर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि कार देहरी जोड़ ओवरब्रिज पर पहुंची ही थी कि चालक को झपकी आ गई और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुकेश बारेला (28) और देवेंद्र बारेला (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Surendra Kevat Shot Dead: राजधानी में भाजपा दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने बीच सड़क पर सीने में उतार दी दनादन 4 गोलियां

पांचो घायलों का इलाज जारी

Road Accident In Rajgarh:  उन्होंने बताया कि सभी घायलों का पचोर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया और फिर उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बामनिया ने बताया कि कार में सवार सभी लोग गुना जिले के बमोरी के मैदा और माना गांव के निवासी थे और वे एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर बड़वानी के पानसेमल से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और पचोर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।