4 युवक बाइक पर जा रहे थे, जब हादसा हुआ और वे नहर में गिर गए।
हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, 2 घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों का इलाज जारी है।
सतना: Road Accident in MP मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां बाइक सवार 4 युवक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए। जिसमें डूबने से दो युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Road Accident in MP मिली जानकारी के अनुसार, घटना मेडिकल कॉलेज की है। दरअसल, 4 युवक बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिर गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है और दो युवकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है और मृतकों की पहचान की जा रही है।
मध्यप्रदेश में बाइक सवार युवक नहर में क्यों गिर गए?
मध्यप्रदेश में यह हादसा उस समय हुआ जब 4 युवक बाइक पर जा रहे थे और बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
नहर में गिरने से कितने लोग मरे और कितने घायल हुए?
नहर में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस ने हादसे के बाद क्या कदम उठाए?
पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।