पिकनिक मनाने गये थे दो युवक नदी में डूबे, नहाने के दौरान हुआ ये हादसा

पिकनिक मनाने गये थे दो युवक नदी में डूबे, नहाने के दौरान हुआ ये हादसा! Two youths who had gone for a picnic drowned in the river

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 04:38 PM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 04:38 PM IST

बालाघाट। Two youths who had gone for a picnic drowned in the river जिले के लांजी थाना क्षेत्र के गांगजी राजा मंदिर आस्था के साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। जहां रविवार को कुछ युवक पिकनिक मनाने गये थे। इनमें दो युवक सोननदी में नहाने उतरे और डूब गए। जिनका शव आज पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है।

Read More: गरीबों का मसीहा बना ये चाय दुकान वाला, मरीजों को अपने पैसे पर उपलब्ध करवाते हैं दवाई, डॉक्टर चायवाले के नाम से पुकारते हैं लोग 

Two youths who had gone for a picnic drowned in the river गांगजी राजा गये दो युवको के लापता होने की खबर 16 अप्रैल को शाम करीब 5 से 6 बजे के मध्य प्राप्त हुई। इस सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ईटोरा निवासी ज्ञानेश घोरमारे उम्र 19 वर्ष, अजय घोरमारे उम्र 22 वर्ष अपने साथियों के साथ रविवार को गांगजी राजा गये हुये थे। सभी लोगो ने गांगजी राजा में पूजन अर्चन कर खाना खाकर बैठे थे तभी तकरीबन 1 से 2 बजे के मध्य ज्ञानेश घोरमारे और अजय घोरमारे ने अन्य साथियों से कहा कि हम लोग घूमकर आते है, साथियों के द्वारा दोनो को बोला गया अभी खाना खाये है थोडी देर आराम करने के पश्चात चलते है।

Read More: Bhilai news: शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी का जुगाड़ देखकर दंग रह गए लोग 

लेकिन दोनो नदी की ओर निकल गये, लेकिन शाम होने तक दोनो ही युवक वापस नही लोटे तब अन्य साथी दोनो ढूंढते हुये सोननदी के समीप पंहुचेत्र। तब उन्होने देखा कि नदी के बीच स्थल पर एक पत्थर में दोनो युवको के कपड़े और मोबाईल रखे हुये पाये गये। संदेह व्यक्त किया गया कि दोनो ही युवक नदी मे ये होंगे एवं डूब गये है। जिस पर युवकों के परिजनों को खबर की गई, परिजन अन्य ग्राम के ग्रामीणो के साथ गांगजी राजा उस स्थल पर पंहुचे जहां पर दोनो युवको के कपड़े मोबाईल अन्य सामग्री थी लेकिन नदी सहित अन्य जगहो मे तलाशी करने के बाद भी युवको का पता नही चल पाया है । जिनका शव आज सोमवार को नदी से बरामद किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक