महाकाल मंदिर में हुड़दंग करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें, सभी से जवाब तलब

Hustle in Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में हुड़दंग करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें, सभी से जवाब तलब

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 04:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

Hustle in Mahakal Temple: उज्जैन। विश्व विख्यात महाकाल मंदिर उज्जैन में हुड़दंग के मामले में प्रदेश बीजेपी संगठन ने सख्त रवैया अपनाया है। हुड़दंग करने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के 18 कार्यकर्ताओं को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में तलब किया गया है। इन कार्यकर्ताओं से सवाल जवाब के अलावा पार्टी स्तर पर अनुशासन की कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें- जेल में बंद बाबा कर रहे हटयोग, मौन व्रत करने के बाद खाने में भी नखरे

Hustle in Mahakal Temple: युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के उज्जैन दौरे के दौरान बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के समय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने बैरिकेड तोड़कर हंगामा किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। महाकाल के नंदी हॉल में हंगामे के वीडियो से बीजेपी की किरकिरी हुई थी। इसके बार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने उज्जैन के 18 कार्यकर्ताओ को नोटिस देकर उन्हें तलब किया है। अध्यक्ष पंवार ने वीडियो में दिखने वाले कार्यकर्ताओं से जबाब मांगा है। अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें