Jyoti Malhotra Youtuber News: जासूस यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का MP कनेक्शन.. उज्जैन की पुलिस करेगी पूछताछ, होगा SIT का गठन

यह केवल ज्योति तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि इससे एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें पंजाब और हरियाणा के कई जिलों के लोग शामिल हैं। ये सभी आरोपी या तो पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थे या उनके लिए वित्तीय लेनदेन का माध्यम बने हुए थे।

Jyoti Malhotra Youtuber News: जासूस यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का MP कनेक्शन.. उज्जैन की पुलिस करेगी पूछताछ, होगा SIT का गठन

Jyoti Malhotra Youtube Channel and Videos || Image- Facebook file

Modified Date: May 20, 2025 / 03:33 pm IST
Published Date: May 20, 2025 3:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ज्योति मल्होत्रा ने उज्जैन-रामलला दर्शन का वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।
  • देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में ज्योति मल्होत्रा समेत 6 लोग गिरफ्तार हुए।
  • ज्योति ने पाक एजेंट्स को संवेदनशील जानकारियां टेलीग्राम, वॉट्सएप, स्नैपचैट से साझा कीं।

Jyoti Malhotra Youtube Channel and Videos: भोपाल: पाकिस्तान के लिए देश के खिलाफ जासूसी के आरोपों से घिरी युट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एमपी कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ जासूस महिला ज्योति दो दिनों के लिए उज्जैन आई हुई थी। इस दौरान उसने बाबा महाकाल के दर्शन का वीडियो अपना यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।

Read More: Bhu Jal Sanvardhan Mission: आज ‘भू जल संवर्धन मिशन’ का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विशेषज्ञों संग करेंगे चर्चा

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि, ज्योति मल्होत्रा से उसके उज्जैन आने से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे। पूछताछ और रिमांड के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। यह एसआईटी जल्द ही हिसार भेजी जाएगी।

 ⁠

अयोध्या भी पहुंची जासूस ज्योति

ज्योति मल्होत्रा का उज्जैन ही नहीं बल्कि अयोध्या कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है, जो अयोध्या का है। इससे स्पष्ट होता है कि ज्योति मल्होत्रा अयोध्या भी आई थी। ये वीडियो 32 सेकेंड का है, लेकिन इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने अयोध्या की कई लोकेशन के बारे में जानकारी शेयर की है।

दरअसल, रामलला के दर्शन मार्ग से जय श्री राम कहते हुए ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 32 सेकेंड के इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा रामलला की धरती को पावन बता रही है। उसने माथे पर जय श्री राम का टीका भी लगा रखा है। यह वीडियो देखने में सर्दी के मौसम का लग रहा है, क्योंकि ज्योति मल्होत्रा ने जैकेट पहन रखी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीडियो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में ज्योति मल्होत्रा रामलला का दूर से दर्शन करने के लिए कह रही है।

सभी बोल दीजिए मेरे साथ जय श्रीराम', अयोध्‍या का चक्‍कर भी लगा चुकी है यूट्यूबर ज्‍योति मल्‍होत्रा - youtuber jyoti malhotra also visited ayodhya before ram mandir inauguration ...

कौन है ज्योति मल्होत्रा?

Jyoti Malhotra Youtube Channel and Videos: गौरतलब हैं कि, भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। ज्योति के साथ गजाला नाम की महिला के साथ 6 ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उसके सहयोगी थे। फिलहाल मामले में जांच जारी है। बताया जा रहा है कि इन सभी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ भी संबंध जिनके साथ मिलकर उसने कई संवेदनशील जानकारियां भी शेयर कीं।

मिली जानकारी के अनुसार ज्योति मलहोत्रा ने साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान पाकिस्तान में ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। इस मुलाकात के बाद ज्योति और दानिश के बीच अच्छे संबंध बन गए। इसके बाद दानिश ने ज्योति की दोस्ती कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स से कराई, जिनके साथ वह वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मी​डिया के माध्यम से संपर्क में रहती थी। बताया गया कि ज्योति इन प्लेटफार्म के माध्यम से कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट्स को शेयर करती थी। जानकारी ये भी मिल रही है कि ज्योति हाल ही में पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ बाली ट्रिप पर भी गई थी।

Read Also: FIR Registered on Congress MLA: कांग्रेस विधायक और पत्नी पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, बहू बोली- स्कॉर्पियो चाहिए थी, नहीं दी तो सताया, लगाए ये चौंकाने वाले आरोप

हरियाणा में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां

Jyoti Malhotra Youtube Channel and Videos: बता दें कि यह केवल ज्योति तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि इससे एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें पंजाब और हरियाणा के कई जिलों के लोग शामिल हैं। ये सभी आरोपी या तो पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थे या उनके लिए वित्तीय लेनदेन का माध्यम बने हुए थे। जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, उनमें 32 साल की गजाला भी शामिल है, जो दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रक्रिया में मदद कर रही थी। इसके अलावा यामीन मोहम्मद शामिल है, जो दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने में मदद करता था। वहीं हरियाणा के कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो को अरेस्ट किया गया है। यह पाकिस्तान यात्रा के दौरान संपर्क में आया था, उसने पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown