Reported By: Indresh Suryavanshi
,Looteri Dulhan News/Image Source: IBC24
उज्जैन : Looteri Dulhan News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के भाटपचलाना थाना पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी महिला गैंग की फरार सरगना को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला आशाबाई पिता मोहनलाल गहलोत निवासी नागदा पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे जयपुर, राजस्थान से पकड़ा है।
Looteri Dulhan News: 22 अगस्त को फरियादी रतनलाल, पिता रमेशचंद्र सैन, निवासी ग्राम खरसोद कला ने थाना भाटपचलाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे जितेंद्र सेन के लिए शादी की तलाश कर रहे थे, तभी उनकी पहचान खाचरोद निवासी विष्णु बाई, पति रामचंद्र धाकड़ से हुई। विष्णु बाई ने उन्हें नागदा निवासी नेहा नाम की लड़की दिखाई और शादी के लिए उसके परिवार द्वारा 1.5 लाख रुपये की मांग बताई। रकम देने के बाद शादी करवा दी गई लेकिन विवाह के तुरंत बाद सुहागरात की सेज में दुल्हन और उसके परिवार की सच्चाई सामने आ गई और पता चला कि यह पूरा विवाह शादी के नाम पर ठगी का षड्यंत्र था।
Looteri Dulhan News: शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की थी, लेकिन मुख्य आरोपी आशाबाई घटना के बाद से फरार थी। उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि आशाबाई जयपुर में छिपी हुई है, जिसके आधार पर टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। भाटपचलाना पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि यह गिरोह शादी के नाम पर कई लोगों को निशाना बना चुका है।