Holi In Ujjain Mahakal: बाबा महाकाल के दरबार में फाग उत्सव की धूम, मंदिर प्रांगण में हुआ होलिका दहन, पुजारी समेत आला अधिकारी रहे मौजूद

Holi In Ujjain Mahakal: बाबा महाकाल के दरबार में फाग उत्सव की धूम, मंदिर प्रांगण में हुआ होलिका दहन, पुजारी समेत आला अधिकारी रहे मौजूद

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 08:58 PM IST

Holi In Ujjain Mahakal/ Image Credit: IANS X Handle

HIGHLIGHTS
  • बाबा महाकाल की आंगन में मनाई गई होली
  • मंदिर प्रांगण में हुआ होलिका दहन
  • प्रतीकात्मक रूप से खेली गई होली
  • पुजारी सहित आला अधिकारी रहे मौजूद

उज्जैन।Holi In Ujjain Mahakal: देशभर में कल यानी 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में आज यानी 13 मार्च को होलिका दहन है। इस बीच उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर में होली का उत्सव परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मंदिर परिसर में भव्य आयोजन हुआ।

Read More: GPM Student Death News: होली मनाने हॉस्टल से घर पहुंचे आदिवासी छात्र की मौत.. छात्रावास प्रबंधन पर बीमारी की खबर छिपाने का आरोप

संध्या आरती के बाद मंदिर प्रांगण में विधिवत होलिका दहन किया गया। धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए पुजारियों ने मंत्रोच्चार के बीच अग्नि प्रज्वलित की, जिससे भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की। पवित्र माहौल में होली के रंग भी महाकाल मंदिर में बिखरे। इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से 100 ग्राम गुलाल से होली खेली गई। महाकाल के आंगन में भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की।

Read More: Holi In Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में होली की धूम, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ खेली फूलों की होली, खुशी से झूमते नजर आए लोग

Holi In Ujjain Mahakal: इस शुभ अवसर पर मंदिर के पुजारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने इस आयोजन की गरिमा बनाए रखते हुए भक्तों से नियमों का पालन करने की अपील की। महाकाल की पावन नगरी में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा और भक्ति से सराबोर होकर होली का उत्सव मनाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।