IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 | Source : IBC24
उज्जैन। IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। रोजाना जनता से जुड़ी खबरों के साथ-साथ ही IBC24 हमेशा उनके सवालों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। हमारी प्राथमिकताओं में केवल खबरें ही नहीं.. धार्मिक और सामाजिक मुद्दे भी है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में IBC24 आज अपना खास कार्यक्रम महाकुंभ संवाद आयोजित किया है, जिसमें कई महंत और अफसरों की मौजूदगी रहेगी।
इस पैनल में IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने जब महेश पुजारी से महाकुंभ में स्नान की व्यवस्था पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जितनी तेजी से प्रचार हुआ है उनका ठीक नहीं है। महाकुंभ का प्रचार करना बंद कर देना चाहिए या तो स्नान की पूरी व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।