Ujjain Accident Update: तेज रफ्तार कार क्षिप्रा नदी में गिरी, डूबने से 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, TI अशोक शर्मा, SI व महिला आरक्षक के शव बरामद
Ujjain Accident Update: तेज रफ्तार कार क्षिप्रा नदी में गिरी, डूबने से 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, TI अशोक शर्मा, SI व महिला आरक्षक के शव बरामद
Ujjain Accident Update/Image Source: IBC24
- कार डूबने के मामले में 3 शव बरामद,
- उन्हेल TI, SI और महिला आरक्षक का मिला शव,
- TI अशोक शर्मा, SI और महिला आरक्षक का शव बरामद,
उज्जैन: Ujjain Accident Update: शनिवार देर शाम महाकाल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया जब सफेद रंग की एक कार बड़े पुल से अनियंत्रित होकर सीधे क्षिप्रा नदी में जा गिरी। कार में दो से अधिक लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जूना सोमवारिया से बड़नगर रोड की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार पुल से नीचे नदी में जा गिरी।
Read More : मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Ujjain Accident Update: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन नगर निगम की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे। खोजबीन में पुलिस वर्दी में एक व्यक्ति का शव मिला। इसके बाद NDRF की 30 सदस्यीय टीम वाराणसी से उज्जैन पहुंची। टीम में आधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ गोताखोर शामिल थे जिन्होंने नदी में खोज जारी रखी। टीम की कड़ी मेहनत के बाद कार डूबने के मामले में कुल तीन शव बरामद किए गए।
उज्जैन हादसा: NDRF वाराणसी की 30 सदस्यीय टीम पहुंची, एक शव बरामद
https://t.co/alxdSgZPga— IBC24 News (@IBC24News) September 7, 2025
Read More : देशभर में वोटर वेरिफिकेशन की तैयारी, इस दिन दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग, चुनाव आयोग करेगा बड़ा ऐलान
Ujjain Accident Update: हादसे में उन्हेल थाने के टीआई अशोक शर्मा, एक एसआई और एक महिला आरक्षक शामिल हैं। जानकारी के अनुसार यह टीम उज्जैन से उन्हेल एल विवेचना के लिए जा रही थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना की वजहों का पता लगाने के लिए एक्सीडेंट साइट पर भी जांच जारी है।

Facebook



