Ujjain Crime News: चार बदमाशों ने पहले मजदूर को जमकर पिटा, फिर ट्रेन की पटरी पर धकेलकर कर दिया ये हाल, देख कांप उठे लोग

Ujjian Crime News: चार बदमाशों ने पहले मजदूर को जमकर पिटा, फिर ट्रेन की पटरी पर धकेलकर कर दिया ये हाल, देख कांप उठे लोग

Ujjian Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • "मजदूर पर बेरहमी हमला
  • ट्रेन की पटरी पर धकेला गया
  • उज्जैन में सनसनी

उज्जैन: Ujjain Crime News:  शहर में सोमवार रात एक ऐसी घटना सामने आई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। चार बदमाशों ने एक मजदूर को बेरहमी से पीटा और फिर उसे चलती ट्रेन के सामने धक्का दे दिया। हादसे में मजदूर का एक पैर कट गया। घायल मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

खाना लेने गया था मजदूर, रास्ते में घेरकर किया हमला (Ujjain Crime News)

जानकारी के मुताबिक, घायल मजदूर का नाम लखन, पिता मांगीलाल है। वह पिछले दो महीने से देवास गेट क्षेत्र में रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर रहा था। सोमवार रात करीब 8 बजे लखन जीरो पॉइंट से खाना लेकर पैदल अपने ठिकाने की ओर लौट रहा था। इसी दौरान जीरो पॉइंट ब्रिज के नीचे अचानक चार अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने पहले लखन से झगड़ा किया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जब वह खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था, तभी आरोपियों ने उसे पास की रेलवे पटरी पर धक्का दे दिया। उसी समय वहां से एक ट्रेन गुजर रही थी, जिससे लखन का दाहिना पैर कट गया।

घायल को अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने शुरू की जांच (Ujjain Crime News)

Ujjain Crime News:  घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लखन को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और देर रात तक आरोपियों के सुराग जुटाने की कोशिश की। सुबह जीआरपी टीम ने लखन का कटा हुआ पैर भी घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम रूम में सुरक्षित रखवा दिया। डॉक्टरों का कहना है कि मजदूर की हालत स्थिर है, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें:-

उज्जैन में मजदूर पर हमला कब और कहाँ हुआ?

उज्जैन में यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे जीरो पॉइंट ब्रिज के नीचे हुई, जहाँ चार बदमाशों ने मजदूर लखन पर हमला किया।

उज्जैन रेलवे पटरी पर हमला कैसे हुआ?

घायल मजदूर लखन खाना लेकर अपने ठिकाने की ओर जा रहा था, तभी चार अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और बेरहमी से पीटा। बाद में उन्होंने उसे पास की रेलवे पटरी पर धक्का दे दिया, जिससे उसका पैर कट गया।

पुलिस ने उज्जैन में मजदूर पर हुए इस हमले की क्या कार्रवाई की?

घटना के तुरंत बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने स्थल का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।