Ujjain Crime News: पत्नी ने पति को मारने रची खौफनाक साजिश… युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश, फिर की गई फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
पत्नी ने पति को मारने रची खौफनाक साजिश... युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश...Ujjain Crime News: Wife hatched a horrifying conspiracy to kill
Ujjain Crime News | Image Source | IBC24
- उज्जैन में कार्यक्रम के दौरान फायरिंग की घटना,
- युवक ने पत्नी पर साजिश का लगाया आरोप,
- दो आरोपी हिरासत में सीसीटीवी में कैद हुई वारदात,
उज्जैन: Ujjain Crime News: शहर में बुधवार देर रात एक सामाजिक कार्यक्रम उस समय दहशत का केंद्र बन गया जब वहां मौजूद एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। शुभ लाभ गार्डन में आयोजित मान कार्यक्रम में शामिल हुए युवक पर कुछ लोगों ने पहले कार चढ़ाने की कोशिश की और फिर अंदर घुसकर फायरिंग कर दी। इस हमले में युवक सहित एक महिला भी घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Ujjain Crime News: कार से कुचलने की कोशिश के बाद गार्डन में फायरिंग घटना रात करीब 11:30 बजे की है। पटेल नगर निवासी जयराज सिंह अपने एक मित्र के यहां आयोजित मान कार्यक्रम में शामिल होने शुभ लाभ गार्डन पहुंचे थे। जब वे कार्यक्रम से निकलकर पार्किंग की ओर जा रहे थे तभी एक स्विफ्ट कार ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। जयराज समय रहते भागकर कार्यक्रम स्थल के भीतर लौट आए। हमलावर यहीं नहीं रुके। कार में सवार बदमाश भी गार्डन के अंदर घुस आए और जयराज पर हमला कर दिया। उन्होंने फायरिंग की जिससे जयराज के पेट में छर्रे लगे और वह घायल हो गए। मौके पर मौजूद एक महिला भी छर्रों की चपेट में आ गई और घायल हो गई। दोनों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Ujjain Crime News: आरोपी भागते हुए दिखे घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में हमलावरों के गार्डन में घुसने और फायरिंग की आवाजें स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही हैं। घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
Ujjain Crime News: संपत्ति हड़पने की साजिश घायल जयराज सिंह ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि यह हमला उनकी पत्नी की साजिश थी। उन्होंने कहा कि उनका पारिवारिक विवाद कोर्ट में विचाराधीन है और उनकी पत्नी उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि उनके साले यश चौहान ने हमले की साजिश रची और शैलू सिंह, सन्नी व दो अन्य बदमाशों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। जयराज ने यह भी बताया कि पिछले महीने भी उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई थी जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई थी।
Ujjain Crime News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। एएसपी नीतीश भार्गव ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। बाकी हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

Facebook



