नई शराब नीति को लेकर पूर्व सीएम ने की जमकर तारीफ, ट्वीट कर बोलीं ‘स्पष्ट कर दिए सरकार के इरादे’

The new liquor policy सरकार की नयी शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जमकर तारीफ़ की है, और काफी खुश नजर आई।

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 01:00 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 01:25 PM IST

Shivraj government for the new liquor policy

The new liquor policy: भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार की नयी शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जमकर तारीफ़ की है। सरकार के इस फैसले से शराबबंदी अभियान चला रही मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती काफी खुश नजर आई। उन्होंने एक के बाद एक इस विषय में कई ट्वीट किए हैं।

Read more: SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये, इस दिन से बदल जाएंगे बैंक के ये जरूरी नियम 

ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश में मंत्री परिषद की बैठक के दौरान हमारी सरकार द्वारा घोषित की गई। शराब नीति एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय है जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के सभी नागरिक खासकर महिलाएं धन्यवाद देते हैं।

ट्वीट कर मौजूदा सरकार के निर्देशों को बताया

ट्वीट में उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं और बता दिया है कि जनता का हित ही उनके लिए सर्वोपरि है। आगे उन्होंने कहा कि जब शराब नीति का क्रियान्वयन किया जाएगा तो जनप्रतिनिधियों पुलिस तथा प्रशासन को काफी सक्रिय कदम उठाने होंगे। उमा भारती को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए देखा गया और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी वचनबद्धता पूरी कर चुके हैं।

Read more: अपहरण के बाद गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, आरोपियों के खिलाफ युवती ने रची थी झूठी साजिश, बोली ‘रिश्तेदारों ने ऐसा करते देख लिया था और…’ 

The new liquor policy: अब जनता को अपना कर्तव्य पूरा करना होगा। उन्होंने कहा की शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम शांति और गौरव प्रदान किया है और मुझे विश्वास है कि मध्यप्रदेश में घोषित की गई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बनकर उभरेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें