MP News: सरकारी अस्पताल में शर्मनाक घटना, युवक के शव को नोचता दिखा कुत्ता, वीडिया पोस्ट कर पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
MP News: सरकारी अस्पताल में शर्मनाक घटना, युवक के शव को नोचता दिखा कुत्ता, वीडिया पोस्ट कर पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
MP News | Photo Credit: IBC24
- नर्मदापुरम के सरकारी अस्पताल में कुत्तों ने शव को नोच डाला, घटना का वीडियो वायरल।
- पूर्व कैबिनेट मंत्री उमंग सिंगार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अस्पतालों की अव्यवस्था को लेकर आरोप लगाए।
- प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जबकि सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
नर्मदापुरम: MP News मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति के शव को कुत्ते ने नोच डाला। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके शव को सरकार अस्पताल लेकर आया गया था और पोस्टमार्टम के लिए शव को रखा गया था, लेकिन कुत्ते ने उसे पूरी तरह से नोच दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।
MP News घटना को लेकर अब पूर्व कैबिनेट मंत्री उमंग सिंगार ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उमंग सिंगार ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि “भाजपा राज में मृत्यु की गरिमा भी संकट में! मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिला अस्पताल में 09 मई की रात को एक दिल दहला देने वाली और अत्यंत शर्मनाक घटना सामने आई है। एक युवक की मृत्यु के बाद उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन शवगृह में जगह न होने के कारण उसे खुले में छोड़ दिया गया। और जैसे ही यह हुआ, आवारा कुत्तों ने उस मृत शरीर को नोच डाला। मृतक के माता-पिता, जो पहले ही अपने बेटे की मौत से टूट चुके थे, जब उन्होंने यह दृश्य देखा तो उनका दिल दहल गया। वे दर्द से कराहते हुए बोले, “हमें तो पता भी नहीं चला कि कब हमारे बेटे को कुत्तों ने खा लिया।”
“अस्पतालों की अव्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं की कमी और प्रशासन की लापरवाही प्रदेश भर में आए दिन देखी जा रही है। लेकिन प्रदेश सरकार हर बार इन घटनाओं पर पर्दा डालने और जवाबदेही से बचने की रणनीति अपनाती है।”


Facebook



