Reported By: Omprakash Gupta
,Umaria News/Image Source: IBC24
उमरिया: Umariya News: उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र के ग्राम बरा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुटिया धाम में रविवार रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने भगवान झूलेलाल मंदिर से चांदी का छत्र और दान पेटी चुरा ली। Kutia Dham Temple
Umaria News: घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब मंदिर के द्वार खुले और पुजारियों ने भीतर चोरी का पता लगाया। मंदिर समिति द्वारा तुरंत पाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। चोरी गई दान पेटी बाद में बरही के पास तालाब के किनारे फेंकी हुई मिली जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि चांदी का छत्र अब तक बरामद नहीं हो सका है।
Umaria News: पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। पाली अनुविभागीय अधिकारी एससी बोहित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरों ने मंदिर से चांदी का छत्र और दान पेटी चुरा ली है। बरही और करकेली के आसपास की जगहों में तलाशी अभियान चलाया गया जिसके दौरान खाली दान पेटी मिली है।