Scindia support these leaders got ticket from BJP
ग्वालियर। Union minister Scindia on Ghulam Nabi : मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के मुरैना, भिंड, श्योपुर, गुना और अशोकनगर में मैं बाढ़ के हालात है। सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्र सरकार बाढ़ के हालातों पर निगाह बनाई हुई है। साथ ही किस तरह से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। सेना की भी मदद ली जा रही है।इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ अपने चौपर से निकले हुए हैं।
इस दौरान सिंधिया ने दौरे से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए जा रहा हूं, समूचे अंचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने जा रहा हूं, संकट के समय में क्षेत्र की जनता के हौसला अफजाई करने के लिए जा रहा हूं, क्योंकि प्रदेश सरकार उनकी मदद के लिए तैयार है, मुख्यमंत्री ने स्वयं क्षेत्र का दौरा किया है, एक एक व्यक्ति को गांव से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान कैंप तक पहुंचाया है, आज मैं दौरा और समीक्षा करूंगा।
इसके साथ गुलाम नबी आजाद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कई महीनों और सालों से स्पष्ट है, कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति क्या है, मैं बीजेपी का कार्य करता हूं, लेकिन यह अंत में ये कहूंगा… गुलाम नबी जी, अब स्वयं आजाद हो गए है।