नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को उपचुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कहा- हम पूरी ताकत से लड़ेंगे..

MP by assembly election: विधानसभा उपचुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं। इस बीच दोनों दल जीत कर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वहीं आज बीजेपी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह उपचुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

ये भी पढ़ें :  सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को हराया, 6 विकेट से जीता मैच

बीजेपी ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को उप चुनाव में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेंदारी सौंपी है। इसे लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे चुनाव प्रबंधन का कार्य देखने के लिए कहा है। आगे कहा कि पहले से ही बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी थी.हम उपचुनाव के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें :BJYM के मंडल अध्यक्ष और उसके भाई पर चाकू से हमला, BJP ने किया मोहन थाने का घेराव

पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीट में जीत को लेकर कि दोनों विधानसभा कांग्रेस की थी, जिसे जीतना हमारे लिए चुनौती है, लेकिन अब जीत के लिए पूरे ताकत के साथ लड़ेंगे। जनता जानती है विकास के साथ जुड़ना है। वहीं जो सत्ता में पार्टी रहती है उसके अनुकूल परिणाम आते हैं।

ये भी पढ़ें : 3 प्रमुख मांगों को लेकर गेस्ट लेक्चरर्स ने किया प्रदर्शन, सामूहिक मुंडन करवा कर जताया विरोध

जनकल्याण और सुराज अभियान पर कांग्रेस के रोक लगाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को विकास के काम से आपत्ति है। कांग्रेस का विकास से कभी नाता नहीं रहा। हमारे पहले से तय कार्यक्रम है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करेंगे।

ये भी पढ़ें : बच्चों के सिर पर मंडराता है काल, ऐसा है शिक्षा मंत्री के संभाग के स्कूलों का हाल, जर्जर भवन में हो रही पढ़ाई