Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral : आचार्य विद्यासागर जी महाराज का वीडियो वायरल, देवलोकगमन से पहले एकांत में की थी ये क्रियाएं..

Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral: ये दुर्लभ वीडियो में आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज योगक्रियाएं करते हुए दिख रहे हैं।

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - February 19, 2024 / 07:44 PM IST,
    Updated On - February 19, 2024 / 07:44 PM IST

Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral

Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral : जबलपुर। रविवार को ब्रम्हलीन हुए महान संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज की याद में सबकी आंखें नम हैं। इस बीच आचार्य श्री का एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है। ये दुर्लभ वीडियो में आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज योगक्रियाएं करते हुए दिख रहे हैं। यूं तो आचार्य श्री रोज़ योगक्रियाएं किया करते थे लेकिन ये एकांत में होती थीं।

read more : Chhattisgarh Constable Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की निकली बंपर भर्ती, बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि, जानें कब है लास्ट डेट 

Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral : इस वीडियो में वो अपने किसी भक्त को योग क्रिया का प्रशिक्षण देते हुए दिख रहे हैं। योगक्रिया का प्रशिक्षण देते हुए आचार्य श्री का ये वीडियो उनके एक भक्त नें बनाया था जो अब उनके ब्रम्हलीन होने के बाद सामने आया है। आपको ये भी बता दें कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने जबलपुर में 5 चातुर्मास किए थे। सन् 1984 से लेकर 2021 तक आचार्य श्री ने जबलपुर में 5 बार चातुर्मास किए थे और जबलपुर में 17 साधकों को मुनिदीक्षा दी थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp