ADJ's family, posted in Lateri, victim of road accident, death of a son
विदिशा। जिले की तहसील सिरोंज और मधुसूदनगढ़ के बीच ताजपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें लटेरी में पदस्थ एडीजे रहीस खान उनकी पत्नी जारा और उनके दो बेटे 7 साल का रिजवान 16 साल का रेहान व 12 साल की बेटी नाजिया इंदौर के बेटमा से ईद की छुट्टी मना कर लटेरी एडीजे कोर्ट वापस आ रहे थे, तभी ताजपुर के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
बता दे कि जिला गुना मधुसूदनगढ़ की एंबुलेंस खराब थी, जिसके बाद दूसरे क्षेत्र से एंबुलेंस 3 घंटे बाद पहुंची। इसलिए गंभीर रूप से घायल 7 साल की रिजवान ने दम तोड़ दिया, वही एडीजे रईस खान उनकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सीधा भोपाल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कार खुद एडीजे रईस खान चला रहे थे और एक बाइक को बचाने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें