Reported By: Jitendra singh chauhan
,Dog pressing the dead body of a newborn in its mouth
Vidisha News : विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के मुखर्जी नगर में स्थित एक निजी अस्पताल के समीप एक कुत्ता नवजात का शव मुंह में दबाकर सड़क पर घूमता नजर आया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
इसका लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुत्ते से बच्चे के मृत शरीर को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया। लोगों का मानना है कि अरेरा हॉस्पिटल में जन्म के दौरान किसी शिशु की मृत्यु होने पर उसे यूं ही फेंक दिया गया हो या फिर भ्रूण हत्या से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है।
हालांकि इस पूरे मामले में अरेरा हॉस्पिटल के मैनेजर पहलवान सिंह का कहना है कि कुत्ता शिशु के मृत शरीर को अस्पताल के नजदीक नाले से लेकर निकला था। इस मामले में उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी है आगे क्या कार्रवाई की जा रही है यह पुलिस बताएगी। फिलहाल इस पूरे मामले में सीएमएचओ और पुलिस डिपार्टमेंट बयान देने से बच रहा है।