Three students ran away from Shamshabad Navodaya Vidyalaya
विदिशा, शमशाबाद। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद नवोदय विद्यालय से तीन छात्रों के भागने की खबर सामने आई है। हालांकि समय रहते GRP पुलिस ने इंदौर रेलवे स्टेशन से तीनों छात्रों को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में छात्रों ने बताया कि उनका स्कूल के ही किसी छात्र से विवाद हुआ था, जिसके चलते शिकायत की डर से वे तीनों स्कूल से फरार हो गए।
बच्चों के भागे जाने की खबर तब मिली जब सुबह जब बच्चों की गिनती हुई, जिसमें तीन बच्चे कम मिलने पर हड़कंप मच गया। बाद में स्कूल प्रबंधन ने शमशाबाद थाने में बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और जब खोज की गई तो बच्चे इंदौर में मिले। बता दें कि घटनाक्रम शनिवार रात का है। रविवार को बच्चे इंदौर में मिले। वहीं, सोमवार को इन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें