Neemuch News: जन आशीर्वाद यात्रा में पथराव पर कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा कमलनाथ के नारे लगाकर फेके गए पत्थर

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 05:08 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 05:23 PM IST

kailash vijayvargiya

BJP Jan Ashirwad Yatra: नीमच। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनो पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन कर रही है। तो वहीं बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हो गया। जिस वक्त पथराव किया गया उस वक्त रथ पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री मोहन यादव  सवार थे। पथराव में रथ सहित कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा-ऐसी घटनाओं से हम डरने और रुकने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः Namrata Malla New Sexy Video: नम्रता मल्ला ने गिराईं अपने हुस्न की बिजलियां, जमकर लगाए ठुमके, गोरा बदन देख फटी रह जाएंगी आंखें 

90 प्रतिशत सीट मालवा निमाड़ में जीतेंगे

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता का जो आशीर्वाद मिल रहा है उससे कांग्रेस में बौखलाहट आ गई है। बौखलाहट के कारण इस यात्रा पर हमला किया गया, पत्थर फेकने वालो ने पत्थर फेकने से पहले कमलनाथ के नारे लगाकर पत्थर फेके हैं। इस तरह की घटनाओं से बीजेपी और बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। जिस हिसाब से जन आशीर्वाद यात्रा में सैलाब उमड़ रहा है उससे दो तिहाई बहुमत से हम मध्य प्रदेश में जीतेंगे हम 90 प्रतिशत सीट मालवा निमाड़ में जीतेंगे । लोकसभा में भी भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी।

Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर चढ़ाएं कन्हैया को ये तीन चीज, भगवान कृष्ण हो जाएंगे खुश बना देंगे सभी बिगड़े काम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें