बीजेपी टाइट…कांग्रेस में फाइट! 2023 के लिए क्या है बीजेपी के इरादे?

बीजेपी टाइट...कांग्रेस में फाइट! 2023 के लिए क्या है बीजेपी के इरादे? What are madhya Pradesh BJP's intentions for 2023?

  •  
  • Publish Date - March 26, 2022 / 11:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रिपोर्ट- नवीन सिंह, भोपाल: BJP’s intentions for 2023? मध्यप्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है। पचमढ़ी, जबलपुर और ग्वालियर का ये माहौल बता रहा कि बीजेपी के इरादे क्या हैं? दिग्गजों ने तेवर भी साफ कर दिए हैं कि हर हाल में 2023 के सियासी दंगल को जीतना है। रास्ता ज़रुर कठिन है लेकिन बीजेपी नेताओं के हौंसले बुलंद हैं। पूरी सरकार पचमढ़ी के जंगलों में सत्ता के राह में आने वाले कांटों को चुन रही है, तो संगठन भी आहिस्ता आहिस्ता जीत का रास्ता तलाश रहा है। खबर है कि रविवार तक चलने वाले मंथन शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सरकार बड़े फैसले लेंगे, वो फैसले जो जीत की राह को आसान करेंगे। शुरुआत भी हो चुकी है सरकार ने फिर तीर्थदर्शन योजना शुरु करने का ऐलान कर दिया है। इधर जबलपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी साफ कर दिया है कि युवाओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए पार्टी अब तक का सबसे बड़ा यूथ कनेक्ट अभियान शुरु करेगी।

Read More: खैरागढ़ का मोर्चा…छिड़ेगा ‘स्टार’ वॉर! इस चुनाव को 2023 का सेमीफाइनल मान रही है BJP?

BJP’s intentions for 2023? मिशन 2023 के लिए पूरी बीजेपी एक्टिव और टाइट है, लेकिन कांग्रेस में फिलहाल जबरदस्त फाइट नजर आ रही है। कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं की बढ़ती संख्या ने आलाकमान को परेशानी में डाल दिया है। अरुण यादव, अजय सिंह, गोविंद सिंह,उमंग सिंघार सरीखे दिग्गज नाराज़ बताए जा रहे हैं। भोपाल में सुनवाई नहीं होने की वजह से असंतुष्ट नेता अब दिल्ली दरबार में दस्तक दे रहे हैं। पार्टी के फैसलों में तवज्जों न मिलने से दुखी भी हैं। जाहिर है जब बीजेपी एकजुट है तो ऐसे में कांग्रेस कैसे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से मुकाबला करेगी, वो भी तब जब सिंधिया भी बीजेपी के साथ चले गए हैं।आलाकमान इस कोशिश मे है कि वक्त रहते सभी असंतुष्ट नेताओं को मना लिया जाए ताकि अगले चुनावों में बीजेपी को तगड़ा झटका दिया जा सके।

Read More: रक्षा मंत्रालय ने 21 नए सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दी, कक्षा 6वीं से होगा छात्रों का एडमिशन

बरहारल मध्यप्रदेश के अगले चुनावों में फिलहाल 18 महीनों का वक्त बचा है, लेकिन कांग्रेस में घमासान के हालात हैं। पार्टी के असंतुष्ट नेता खुलकर सामने हैं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुप हैं। धीरे धीरे पार्टी को चुनावों की तरफ ले जा रहे हैं, लेकिन डर भी है कि कहीं असंतुष्ट नेता कांग्रेस को ऐन मौके पर बड़ी चोट न दे दें। फिर भी जानकार मानते हैं कि 2023 का दंगल दिलचस्प जरूर होगा।

Read More: मैं अमित शाह को सेंट्रल हॉल में चाय पिलाउंगा, जिस दिन हो जाएगी कश्मीरी पंडितों की वापसी: सांसद विवके तन्खा