MP News: कम नंबर आने पर पिता ने डांटा तो 1200 किमी दूर प्रेमी के पास पहुंची नाबालिग, युवक बोला- नहीं रखूंगा लौट जाओ, ऐसे हुई थी दोनों की पहचान
कम नंबर आने पर पिता ने डाटा तो 1200 किमी दूर प्रेमी के पास पहुंची नाबालिग, When father scolded her for getting low marks, minor girl went to her lover 1200 km away
खंडवा: MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बिहार की रहने वाली एक लड़की 1200 किलोमीटर का सफर तय करके अपने प्रेमी के पास खंडवा पहुंच गई। जब प्रेमी को इसकी खबर लगी तो उसके हांथ-पांव फूल गए। अपने बड़े भाई के साथ मिलकर वह लड़की को थाने ले गया, जहां से समझाने के बाद लड़की को दोबारा उसके माता-पिता के पास भेजा गया। बताया जा रहा है कि दोनों की पहचान सॉन्ग ऐप स्टारमेकर पर हुई थी। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
MP News: दरअसल, बिहार की रहने वाली लड़की की सोशल मीडिया एप पर इंदौर के रहने वाले युवक से पहचान हुई। दोनों साथ मिलकर एप पर गाने के वीडियो बनाने लगे। इस दौरान उनके बीच प्रेम हो गया।उधर युवती का कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी हो गया। जिसमें उसे 40 फीसदी अंक ही प्राप्त हुए। इसको लेकर युवती के सरकारी कर्मचारी पिता ने उसे डांट दिया। यहां तक कह दिया कि पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, तो हम तेरी शादी करवा देते हैं। पिता की डांट से नाराज होकर वह अपने प्रेमी के पास जाने के लिए घर से बगैर कोई संसाधन लिए निकल पड़ी। बिहार से इंदौर जाने के लिए वह ट्रेन से करीब 1200 किमी दूरी तय कर खंडवा तक पहुंची।
इस बीच प्रेमी युवक के भाई को इस नाबालिग युवती से अपने भाई के प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी। जिसके चलते वह अपने भाई संग युवती को वापस लाने के लिए मनाने खंडवा पहुंच गए। लेकिन युवती अपने प्रेमी से मुंह मोड़ कर घर जाने को तैयार न हुई और मामला शहर के कोतवाली थाने से होकर बाल कल्याण समिति तक पहुंचा। जहां से काउंसलिंग के बाद अब युवती को उसके परिजन के सुपुर्द कर वापस बिहार भेज दिया गया है।
Read More : अजमेर में मेरठ जैसा कांड! पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, गिरफ्तार
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि, काउसलिंग में छात्रा ने बताया कि परीक्षा परिणाम 40 फीसदी आने पर उसके पापा ने कहा कि हम तेरी शादी करवा देंगे और पापा की शादी वाली बात से वह काफी डर गई थी। इसलिए चार अप्रैल की सुबह घर छोड़कर आ गई। रेलवे स्टेशन से इंदौर जाने का मन बनाया, तो पता चला कि इंदौर जाने के लिए खंडवा जाना पड़ेगा। काउंसलिंग के दौरान युवती को मां से फोन पर बात कराई गयी। उसकी मां ने भी उसे समझाया और समिति की महिला सदस्यों ने भी उससे बात कर कहा कि अभी तुम नाबालिग हो। इसलिए तुम्हें परिवार के सुपुर्द ही किया जाएगा। अभी शादी नहीं हो सकती। जिसके बाद वह वापस घर जाने के लिए राजी हुई।

Facebook



