Gwalior News: ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो अर्धनग्न हो गया युवक, खुलेआम करने लगा ये हरकत, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Gwalior News: ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो अर्धनग्न हो गया युवक, खुलेआम करने लगा ये हरकत, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Gwalior News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्कूटर चालक बिना नंबर प्लेट और हेलमेट के कर रहा था रॉन्ग साइड ड्राइविंग
  • पकड़े जाने पर कपड़े उतारकर अर्धनग्न हुआ और आधे घंटे तक चौराहे पर हंगामा किया
  • बेटी की बीमारी का हवाला देने पर पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया

ग्वालियर: Gwalior Viral Video ग्वालियर में यातायात कानून का मजाक अब चलन बन गया है। लेकिन पकड़े जाने पर वाहन चालक बदसलूकी भी कर रहे हैं। दअरसल इंदरगंज थाना क्षेत्र के गस्त का ताजिया पर ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जहां बिना नंबर की गाड़ी को दौड़ाते हुए रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर स्कूटर चालक को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया।

Gwalior Viral Video ट्रैफिक पुलिस के ASI रणविजय सिंह राजावत और आरक्षक सुरेश सिंह को उसे रोकना भारी पड़ गया। वाहन चालक ने दोनों पुलिस कर्मियों को धमकाते हुए कपड़े उतार कर अर्धनंगन हो गया और आधे घंटे तक चौराहे पर हंगामा किया। यह स्कूटर चालक सराफा बाजार से आया था। रॉन्ग साइड पाटनकर बाजार की तरफ जा रहा था। स्कूटर पर आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। वाहन चालक हेलमेट भी नहीं पहने था तो आरक्षक सुरेश सिंह ने उसे रोक लिया। इस पर चालक बिफर गया।

जिसके बाद पुलिस कर्मियों को खरी खोटी सुनाई और कहा कि राजनीति में रसूख रखने वाले नेताओं से उसका अच्छा खासा परिचय है। लेकिन पुलिस उसके इस बातों के झांसे में नहीं आई तो फिर उसने दलीली दी कि बेटी बीमार है। उसे कुछ हुआ तो पुलिस जिमेदार होगी। चौराहे पर हंगामे से भीड़ जमा हो गई। लोगों ने भी वाहन चालक की हरकतों को देख समझाया, लेकिन वह काबू नहीं आया। चिल्लाने और रोने लगा। वायरलैस सेट पर उसकी हरकत बताई। इसके बाद इंद्रागंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर बोल के साथ वहां पहुंची जब उससे बातचीत की तो उसने बताया कि उसकी बेटी को कैंसर है इसलिए वहां परेशान है। उसकी बात सुनने के बाद पुलिस ने मानवता के आधार पर उसे जुर्माना किए बगैर छोड़ दिया, लेकिन उससे पहले उसे समझाई दी कि वहां यातायात नियमों का पालन करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

Gwalior News: ‘जान बचानी है तो 15 लाख दो, वरना…’, डॉक्टर दंपत्ति को मिली ‘सुपारी’ वाली धमकी, व्हाट्सऐप पर आई ये खौफनाक मैसेज

Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान!.. जानें कैसे संभव है दोनों देशों की बीच तीसरा मुकाबला..

ग्वालियर की इस घटना में स्कूटर चालक को क्यों रोका गया था?

क्योंकि वह बिना नंबर प्लेट और हेलमेट के रॉन्ग साइड ड्राइविंग कर रहा था।

पुलिस ने स्कूटर चालक पर चालान क्यों नहीं काटा?

चालक ने दावा किया कि उसकी बेटी को कैंसर है। मानवता के आधार पर पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।

हंगामा कितनी देर तक चला?

करीब आधे घंटे तक चौराहे पर हंगामा होता रहा और लोग इकट्ठा हो गए।