Face To Face Madhya Pradesh: शौर्य का ‘विज्ञापन’..आरोपों वाली पॉलिटिक्स! रेलवे टिकट में पीएम मोदी की फोटो पर बवाल क्यों? देखिए पूरी रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh: शौर्य का 'विज्ञापन'..आरोपों वाली पॉलिटिक्स! रेलवे टिकट में पीएम मोदी की फोटो पर बवाल क्यों? देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 11:37 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 11:37 PM IST

Face To Face Madhya Pradesh | Photo Credit: IBC24

भोपाल: Face To Face Madhya Pradesh देश के नाम पर कुछ दिनों की चुप्पी के बाद विपक्ष कसमसाने लगा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ के साथ बिक रहे ऑनलाइन रेल टिकट में पीएम की फोटो पर एतराज जताया है। यहां तक कि उसे विज्ञापन करार दे दिया है। जाहिर तौर पर इस आरोप पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। यानी दोनों ओर से मोर्चा खुल चुका है और सियासी भट्टी में सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर दोनों को झोंकने की कोशिश हो रही है।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Angry Video: पीएचई के सब इंजीनियर पर सख्त हुए CM साय.. कहा, “उठाकर सस्पेंड कर देंगे, मजाक मत समझो’.. देखें Video

Face To Face Madhya Pradesh 12 मई 2025 को रात 8 बजे जब देश के प्रधानमंत्री ये कहते हैं, तो हिन्दुस्तान का बच्चा-बच्चा सेना को सेल्यूट करने के लिए खड़ा हो जाता है, लेकिन आज ख़बर ये नहीं है। ख़़बर रेलवे की एक टिकट पर लिखी ये लाईनें हैं। जिसमें लिखा है, ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ लड़ाई एक नई लकीर खींच दी है। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी की सेल्यूट करती हुई एक इमेज है। कांग्रेस को ये लाइन और मोदी की इमेज पसंद नहीं आई। कांग्रेस का ये मानना है कि इस इमेज के ज़रिए सेना के पराक्रम को बीजेपी प्रोडक्ट जैसे बेच रही है।

Read More: Sambhal Masjid Survey Case: संभल मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की मुस्लिम पक्ष की पुनर्विचार याचिका 

कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया कि अब तक तो सिर्फ मध्यप्रदेश भाजपा नेता ही सेना का अपमान कर रहे थे, अब तो खुद प्रधानमंत्री भी उसी कतार में शामिल हो गए हैं। लेकिन सवाल ये हैं कि सेना को सेल्यूट करना और ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करना भला अपमान की श्रेणी में कैसे आ गया? खैर ये तो कांग्रेस की बात है, लेकिन बीजेपी ने इसे कांग्रेस की ईर्ष्या से जोड़ दिया है। साथ ही कांग्रेस से ये सवाल भी पूछ लिया क्या आपके मन में पाकिस्तान के लिए प्रेम है?

Read More: Jija Sali Marriage: अपनी ही साली से जीजा से रचाई शादी, बड़ी बेटी से हुई बेवफाई का मां ने ऐसे लिया बदला, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान 

असल में कांग्रेस इस मुद्दे पर इसलिए डिबेट कर रही है क्योंकि उसका मानना है कि ऑपरेशन को अंजाम तो सेना ने दिया तो फिर इसके प्रचार में मोदी क्यों? डर इस बात का भी है कि कहीं बिहार में बीजेपी को माइलेज न मिल जाए। लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के विरोध को ये कहते हुए हल्का करने की कोशिश कि ये तो कांग्रेस की ईर्ष्या है, लेकिन एक सवाल तो ये भी है कि क्या सरकार ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर रही है?