शादी के दूसरे दिन ही पत्नी ने पति से कर दी ये डिमांड, फिर कुछ दिन बाद भाई के साथ कर गई कांड

शादी के दूसरे दिन ही पत्नी ने पति से कर दी ये डिमांड, फिर कुछ दिन बाद भाई के साथ कर गई कांड! Wife Demands this Thing on Second Day of Wedding

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

छतरपुर: Wife Demands with Husband Chhatarpur

मध्यप्रदेश में लगातार लुटेरी दुल्हन की खबरें सामने आ रही हैं ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। छतरपुर के राजनगर थाना इलाके के दलपतपुरा में, जहां सतना की रहने वाली एक युवती के साथ सोनल लाल की शादी हुई थी।

Read More: सीएम के तीखे तीर…फिर निशाने पर केंद्र! पीएम पर सीधे निशाने के बाद इसे सियासी मुद्दा बनाएगी प्रदेश भाजपा?

Wife Demands this Thing शादी के अगले दिन दुल्हन ने अपने पति से एक मोबाइल और सोने के जेवरात की मांग की, जिस पर दूल्हे के पिता ने डेढ़ लाख का कर्ज लेकर दुल्हन को नया मोबाइल दिलाया और डेढ़ लाख रुपए के जेवरात खरीदने के दिए।

Read More: BJP…महामंथन…बैठक में क्या निकला! कितना असर होगा फटकार और नसीहत का?

वहीं, कुछ दिन बाद युवती का एक भाई आया और दुल्हन के साथ पैसे और जेवरात लेकर फरार हो गया। जब पत्नी नहीं लौटी तो दूल्हे ने अपने परिवार के साथ थाने में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच कर कारवाई करने की बात कही है।

Read More: नहीं करना चाहती थी मां की सेवा, तो तीन भाइयों ने एक ही मिनट में पत्नियों को दे दिया तलाक