Crime News. Image Source- IBC24 Archive
जबलपुरः Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरेला में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना और नाजायज संबंधों के तंग आकर आत्महत्या कर ली। जहर खाने के पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था जिसमें वह पत्नी के किसी गैर मर्द से नाजायज संबंध होने की बात कहते हुए लगातार परेशान होने की बात कह रहा है।
Crime News: जानकारी के अनुसार जबलपुर के बरेला निवासी सचिन सोनी एक नवंबर की रात घर से निकला और वापस नहीं आया, जिसके बाद अगले दिन उसकी लाश गांव का समीप मिली थी। पुलिस ने जांच करते हुए जब मृतक के मोबाइल की जांच की तो उसमें वीडियो हाथ लगा, जिसमें वह आत्महत्या के पीछे पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगा रहा था।
Crime News: पुलिस ने वीडियो के आधार पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मामला दर्ज करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस अब अन्य लोगों से भी पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है।